बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज खानकाह बारगाहे इश्क़, तकिया शरीफ मित्तनघाट मजार पर चादर चढ़ाते हुए राज्य के लिए अमन चैन की दुआ मांगी. खानकाह बारगाहे इश्क़, तकिया शरीफ मित्तनघाट मजार पटना सिटी में स्थित है.
चादर चढ़ाने की रस्म के दौरान पूर्व खानकाह के सज्जादानशीं सैयद शाह ख्वाजा आमिर शाहिद ने मुख्यमत्रीं से बिहार के सुकुनों चैन की दुआयें करवाई.
नीतीश कुमार के साथ खानकाह बारगाहे इश्क़, तकिया शरीफ मित्तनघाट मजार पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के अलावा प्रदेश सरकार के कई आला ऑफिसर और गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे. गौरतलब है कि इन से पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश और प्रदेश के लोगो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें और बधाई देते हुए अपने सन्देश में प्रदेश के नागरिको से प्रेम, सोहाद्र, भाईचारे और सद्भावना से रहने की बात कही है.
साथ ही नीतीश कुमार ने जन मानस से शांति, एकता और अखंडता के प्रति संकल्पित रहने की अपील भी है. अपने सन्देश में नीतीश कुमार ने अमर शहीदों को याद करते हुए नमन किया और कहा कि उनके बलिदानों के दम पर ही हम आजाद भारत में जी रहे है. उनकी कुर्बानियो और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal