राम रहीम में डेरे में मीडिया का कैमरा पहुंचा तो अंदर का नजारा हैरान कर देने वाला था। चारों ओर भव्य इमारतें, तस्वीरों में देखिए
700 एकड़ में फैले डेरा सच्चा सौदा में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। डेरा के अंदर चंद खामोश सेवादारों के अलावा कोई मौजूद नहीं। कभी 24 घंटे गुलजार रहने वाले डेरा सच्चा सौदा में अब हर जगह ताले लटके हुए हैं।
प्रशासन के सर्च ऑपरेशन शुरू करने से पहले बुधवार को मीडियाकर्मी सुरक्षा बल से बचते-बचाते खेतों के रास्ते डेरा के अंदर पहुंचे और अधिकतर जगहों का जायजा लिया।
अभी-अभी: PM मोदी के आगे झुका पूरा पाकिस्तान, पहली बार किया वो काम जिसकी थी नहीं उम्मीद…
अंदर पहुंचने पर हर तरफ वीरानी छाई मिली। अंदर मौजूद सेवादारों ने किसी को नहीं रोका और न ही तलाशी ली। डेरा के शिक्षण संस्थानों में ताले लगे हुए हैं। डेरा सच्चा सौदा की गद्दी के प्रबलउत्तराधिकारी माने जा रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के पुत्र जसमीत इंसां की कोठी के गेट पर मोटा ताला लटका हुआ है।
यही आलम डेरा के शाही रिसोर्ट, होटल, सच मार्केट, आश्रम व सत्संग हॉल में दिखाई दिया।सुनसान माहौल में गेट पर ताले और मुरझाये चेहरों के साथ सेवादारों की चहल कदमी को छोड़कर तनिक भी हलचल डेरा में नहीं है। प्रशासन की ओर से डेरा सच्चा सौदा की बिजली काटे जाने से वहां परेशानियां काफी बढ़ चुकी हैं। डेरा सच्चा सौदा कामाही सिनेमा जो 25 अगस्त से पहले हमेशा हाउस फुल रहता था, अब सुनसान हो चुका है।