अभी-अभी: जाने क्यों? CBI ने सुप्रीमो लालू यादव और लाल को किया तलब

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया है. सीबीआई ने दोनों को 2006 में हुए एक टेंडर की अनियमितता के मामले में तलब किया है.अभी-अभी: जाने क्यों? CBI ने सुप्रीमो लालू यादव और लाल को किया तलब
जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने लालू को 25 जबकि तेजस्वी को 26 सितम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई ने इससे पहले उन्हें 11 और 12 सितम्बर को बुलाया गया था लेकिन लालू ने रांची कोर्ट में पेशी और तेजस्वी ने एक राजनैतिक कार्यक्रम में शिरकत की वजह से नई तारीख की मांग की थी.

लालू के रेल मंत्री रहते उड़ीसा के पुरी और रांची स्थित रेलवे के होटलों के रखरखाव और परिचालन के लिए दिए गए टेंडर मामले में घोटाले की बात सामने आयी थी. सीबीआई ने इस मामले में लालू के साथ ही उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता को भी अपनी जांच का हिस्सा बनाया है.

ये भी पढ़े: न्यूजीलैंड में शनिवार को आम चुनावों के लिए मतदान जारी

मालूम हो कि एक अन्य मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए 26 सितम्बर को ही दिल्ली कार्यालय में राबड़ी देवी को भी बुलाया है. सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ईडी ने राबड़ी देवी पर मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज किया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com