राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया है. सीबीआई ने दोनों को 2006 में हुए एक टेंडर की अनियमितता के मामले में तलब किया है.
जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने लालू को 25 जबकि तेजस्वी को 26 सितम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई ने इससे पहले उन्हें 11 और 12 सितम्बर को बुलाया गया था लेकिन लालू ने रांची कोर्ट में पेशी और तेजस्वी ने एक राजनैतिक कार्यक्रम में शिरकत की वजह से नई तारीख की मांग की थी.

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने लालू को 25 जबकि तेजस्वी को 26 सितम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई ने इससे पहले उन्हें 11 और 12 सितम्बर को बुलाया गया था लेकिन लालू ने रांची कोर्ट में पेशी और तेजस्वी ने एक राजनैतिक कार्यक्रम में शिरकत की वजह से नई तारीख की मांग की थी.
लालू के रेल मंत्री रहते उड़ीसा के पुरी और रांची स्थित रेलवे के होटलों के रखरखाव और परिचालन के लिए दिए गए टेंडर मामले में घोटाले की बात सामने आयी थी. सीबीआई ने इस मामले में लालू के साथ ही उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता को भी अपनी जांच का हिस्सा बनाया है.
ये भी पढ़े: न्यूजीलैंड में शनिवार को आम चुनावों के लिए मतदान जारी
मालूम हो कि एक अन्य मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए 26 सितम्बर को ही दिल्ली कार्यालय में राबड़ी देवी को भी बुलाया है. सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ईडी ने राबड़ी देवी पर मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal