पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक के सिर पर गेंद लग गयी। मलिक के साथ यह हादसा न्यू जीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे इंटरनैशनल के दौरान हुआ। इस गेंद पर शोएब मलिक डिफेंस कर रन लेने के दौड़ पड़े थे कि फील्डर का थ्रो सीधे उनके सिर पर लग गया। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी करनी जारी रखी लेकिन गेंद लगने के दौरान वह बेसुध से हो गए। इसके बाद वह फील्डिंग करने नहीं उतरे।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मलिक बिना हेलमेट या हैट पहने क्रीज पर उतरे क्योंकि उस समय न्यू जीलैंड के स्पिनर्स बल्लेबाजी कर रहे थे। यह घटना पाकिस्तानी पारी के 32वें ओवर में हुई जब मलिक ने एक तेज रन लेने के लिए दौड़े लेकिन मोहम्मद हफीज ने उन्हें वापस भेज दिया। मलिक जब अपनी क्रीज में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे तब पॉइंट पर खड़े कॉलिन मुनरो का थ्रो उनके सिर के पिछले हिस्से में लगा और गेंद सीमा रेखा के पार चली गई। मलिक फौरन नीचे गिर गए। कई मिनट बाद उन्होंने दोबारा बल्लेबाजी करने शुरू की। जब यह घटना हुई तो वह 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके तीन गेंद बाद वह 6 रन बनाकर आउट हो गए।