आखिरकार यूपी की सियासत के सबसे बड़े सवाल पर विराम लग गया। 11 मार्च को आए चुनावी परिणाम के बाद से ही यूपी में सीएम के की कुर्सी को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन शनिवार को लोकभवन में हुई विधायकों की बैठक में यूपी के कद्दावर नेता और पांच बार गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ के नाम पर अगले सीएम के लिए मुहर लग गई।
बैठक में मौजूद सूत्रों की मानें तो इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सबसे ज्यादा मजा तब आया जब अपने नाम का ऐलान होते ही योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को काफी बड़ा राज्य बताते हुए पीएम मोदी के सामने एक अजब शर्त रख दी। हालांकि, इस शर्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंसते-हंसते हामी भर दी।
योगी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलते ही उन्होने दो उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने की बात कही। जिस पर पीएम मोदी समेत तमाम विधायकों ने हामी भर दी। योगी का कहना था कि चूँकि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और इसे अकेले संभालना कठिन काम है।