अभी-अभी: काम करने वालों पर बौखलाए मोदी, IPS अफसर को किया बर्खास्त

कहते है की काम से ही किसी व्यक्ति की पहचान होती है विशेष कर उन लोगों के लिए और ज्यादा जो नौकरी करते है. जी हाँ और यदि अब आप नौकरी करते है और काम नही करेंगे तो कब तक आपकी खेर रहेगीं. किसी ना किसी दिन तो आपको ऐसे में आपके दफ्तर से निकाल दिया जायेगा.अभी-अभी: काम करने वालों पर बौखलाए मोदी, IPS को किया बर्खास्त

खास बात तो यह है कि मोदी सरकार ने भी ऐसे अधिकारियों को बर्खास्त करने का मन बना लिया है जिनका प्रदर्शन निराशाजनक रहेगा. इससे एक बात तो साफ़ हो गई है कि बड़े पदों पर बैठकर आराम फरमा रहे अधिकारियों की अब खैर नहीं है.

दरअसल केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मिजोरम में तैनात एक आईपीएस अधिकारी को पुलिस सेवा से हटा दिया है. आईपीएस अधिकारी का नाम लिंगला विजय प्रसाद बताया जा रहा है जिनका प्रदर्शन गृह मंत्रालय ने निराशाजनक माना है.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार ,डीआईजी रैंक के इस ऑफिसर की सेवाओं के 15 साल पूरे होने के बाद उनके काम की समीक्षा हुई थी जिसमें लिंगला विजय प्रसाद के काम को निराशाजनक पाया गया है. इतना ही नही गृह मंत्रालय की कैबिनेट नियुक्ति कमिटी ने पद से हटाने का आदेश भी जारी कर दिया है. इस कमिटी की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं.

ये भी पढ़े: जानिए, क्यों- अब इन अखबारों को नहीं मिलेंगे सरकारी विज्ञापन

आपको बता दे कि नियमों के मुताबिक ऑल इंडिया सर्विस ऑफिसर के प्रदर्शन की समीक्षा दो बार होती है. पहली उनकी सेवा के 15 साल पूरे होने पर और दूसरा 25 साल पूरा होने पर.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com