बिहार में एक अभियंता नोटों की सेज पर सोता था. निगरानी विभाग की छापेमारी में यह खुलासा हुआ है कि अभिंयता जिस पलंग पर सोता था उसके अंदर नोटों की गड्डियां मिली हैं. कैश देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए. पलंग के नीचे गड्डियों से भरे कई बैग मिले हैं. निगरानी विभाग को इतने कैश मिले कि उसे रखने की जगह नहीं है. शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने की वजह से आरबीआई से विशेष आदेश के तहत कैश जमा कराने की कोशिश की जा रही है.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal