साल 2010 में भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले गेंदबाज अभिमन्यू मिथुन को अब क्रिमिनल क्राइम ब्रांच (CCB) ने तलब किया है।

केपीएल फिक्सिंग के मामले में अभिमन्यू मिथुन से भी पूछताछ की जाएगी जो भारतीय टीम के लिए 2010 और 2011 में 4 टेस्ट और 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। मिथुन फिलहाल सूरत में कर्नाटक की टीम के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं।
कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) मैच फिक्सिंग स्कैंडल अब इतना बड़ा हो चुका है, जिसका किसी को अंदाजा नहीं था। सीसीबी ने जुलाई के बाद से अब तक इस मामले में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया हुआ है, जिसमें Belgavi Panthers टीम के मालिक Asif Ali Thara भी शामिल हैं।
अब अभिमन्यू मिथुन को भी सीसीबी ने तलब किया है जो केपीएल में Shivamogga Lions के कप्तान थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal