आइआइटी के मेडिकल टेक्नोलाजी विभाग और ई-स्पिन नैनोटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से इंटरनेट आफ थिंग्स आधारित वायरलेस हेल्थ मानीटरिंग सिस्टम विकसित किया जा रहा है। इससे मरीजों की निगरानी इंटरनेट आफ थिंग्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से की जा सकेगी। साथ ही उन्हें जांच के दौरान विभिन्न मशीनों के तारों के मकडज़ाल से निजात मिलेगी।
आइआइटी की ओर से इसी हेल्थ मानीटरिंग सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए हैकाथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर से मेडिकल क्षेत्र से जुड़े स्नातक विद्यार्थियों, इंटरनेट आफ थिंग्स में दक्ष लोगों, उद्यमियों और वायरलेस तकनीकी पर काम करने वाले टेक्नीशियनों से सुझाव और विचार मांगे जा रहे हैं।
आइआइटी के मीडिया प्रभारी गिरीश चंद्र पंत ने बताया कि हैकाथन में शामिल होने के लिए चार सदस्यीय टीमों को 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही रिपोर्ट भेजने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। शार्टलिस्ट की जाने वाली टीमों को आइआइटी के मेडटेक की ओर से ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी।