अगर हाल ही में सैमसंग द्वारा दिया गया एप्लिकेशन सही है तो सैमसंग के अगले साल लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 मे एनवायरमेंट सेंसर होगा। इस फीचर की मदद से आप फोन आपके आसपास के वायु प्रदूषण की जानकारी देगा।
गैलेक्सी क्लब की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने एनवायरमेंट सेंसर के पेटेंट के लिए पिछले साल आवेनद दिया था जिसका खुलासा अभी हुआ है। अगर ऐसा होता है तो एनवायरमेंट सेंसर आपकी पॉकेट में होगा।
अभी तक लीक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग अपने इस फोन को अगले साल होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश कर सकती है। रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एस9 का मॉडल नंबर SM-G960 है जबकि गैलेक्सी एस9+ का मॉडल नंबर SM-G965 है।