लखनऊ । उप्र स्टेट हाईवे अथॉरिटी (उपशा) द्वारा भविष्य में बनायी जाने वाली सड़कों पर निजी वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा। इन सड़कों पर सिर्फ कॉमर्शियल वाहनों से ही टोल टैक्स लिया जाएगा। योगी सरकार इसके लिए नीति बनाने पर विचार कर रही है।
इससे नफा कम और नुकसान ज्यादा होता है। वहीं कानून व्यवस्था बिगडऩे की स्थिति भी पैदा होती है। इस पर गौर करने के बाद शासन स्तर पर उपशा की सड़कों पर सिर्फ कॉमर्शियल वाहन चालकों से ही टोल टैक्स वसूलने की सहमति बनी है। उपशा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में उपशा द्वारा बनवायी जाने वाली सड़कों पर निजी वाहनों को टोल टैक्स की अदायगी से छूट देने पर सहमति बनी है। राज्य सरकार इसके लिए नई नीति बनाएगी।
उपशा की सड़कों पर टोल टैक्स से छूट का निर्धारण करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद कैबिनेट में रखा जाएगा। इन सड़कों पर सिर्फ कामर्शियल वाहनों से ही टोल टैक्स लिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal