कई बार हम ऐसी परिस्थिति में फंस जाते हैं कि फोन की बैटरी खत्म हो जाती है और उस समय संयोग से बिजली भी नहीं रहती है। ऐसे में कोई जरूर कॉल भी करना पड़े तो मोबाइल में बैटरी ना होने की वजह से हम कॉल नहीं कर पाते हैं।
कई बार फोन की बैटरी खत्म होती है लेकिन लैपटॉप चार्ज होता है लेकिन बिना काम लैपटॉप ऑन रखने का कोई मतलब नहीं है। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि बंद लैपटॉप से मोबाइल कैसे चार्ज करें।
सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ‘My Comuter’में जाएं। अब फाइल मैनेजर में जाएं। अब बाईं ओर सबसे ऊपर कोने में दिख रहे टिक या ‘Properties’ पर क्लिक करें। मदद के लिए ये तस्वीर देखें।आप्शन पर क्लिक करें. सहायता के लिए निचे का Figure देखें।
अब कंट्रोल सामने खुली विंडो में ‘Device Manager’ पर क्लिक करें। समझने में दिक्कत हो तो इस फोटो को देखें।
डिवाइस मैनेजर पर क्लिक करने पर आपके सामने एक डिवाइस मैनेजर वाली विंडो खुलेगी। इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे। इसमें दिख रहे ‘Universal Serial Bus Controllers’ पर क्लिक करें।
अब सामने खुली विंडो पर में भी आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे। इनमें से आपको ‘ USB Root Hub’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।