अब राजनेताओं पर भी कहर ढ़ाने लगा कोरोना, BJP MLC के बाद RJD नेता की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण अब राजनेताओं की मौत होने लगी है। लगातार दो दिनों में दो नेताओं की मौत से हड़कम्‍प मच गया है। ताजा मामला राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) नेता व गहते विधानसभा चुनाव में दानापुर से पार्टी के प्रत्‍याशी रहे राजकिशोर यादव (Raj Kishore Yadav) की मौत का है। राजकिशोर यादव को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का करीबी माना जाता था। इसके ठीक एक दिन पहले दरंभगा के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधान पार्षद (MLC) सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) की भी मौत हो गई थी।

पटना एम्‍स में आरजेडी नेता की कारोना से मौत

आरजेडी नेता राजकिशोर यादव को बीते 17 जुलाई को इलाज के लिए पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर थी। एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को उनकी मौत हो गई।

विधानसभा चुनाव में रहे थे आरजेडी के प्रत्‍याशी

राजकिशोर दानापुर नगर परिषद के उपाध्‍यक्ष रह चुके थे। गत विधानसभा चुनाव में वे दानापुर से आरजेडी के प्रत्‍याशी भी रहे थे। पार्टी में लालू प्रासद यादव के खास करीबी नेताओं में उनकी गिनती होती थी। उनके निधन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव व प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह सहित तमाम नेताओं ने शोक व्‍यक्‍त किया है।

एक दिन पहले बीजेपी एमएलसी का भी हुआ निधन

इसके एक दिन पहले बीजेपी नेता व दरभंगा के स्थानीय प्राधिकार से एमएलसी सुनील कुमार सिंह की भी पटना एम्‍स में कोरोना के कारण मौत हो गई थी। उनके निधन पर बीजेपी में शोक का माहौल है। राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan), मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) व उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने भी संवेदना व्यक्त की है।

अब बिहार की सियासत में कहर ढ़ाने लगा कोरोना

दरअसल, कोरोना बिहार के सियासी गलियारे में पहुंच कर कहर ड़ाने लगा है। सियासी गलियारे में इसकी एंट्री आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के संक्रमित होने के साथ हुई थी। फिर पूर्व सांसाद पुतुल कुमारी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं। इसके बाद तो सिलसिला चल पड़ा है। कई सांसद, विधायक, मंत्री व नेता संक्रमित हो चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com