आज के समय में देखा जाये तो एक स्थान से दुसरे स्थान जाने में समय नहीं लगता ऐसे ही भारत के महाराष्ट्र राज्य में धार्मिक स्थल शिर्डी है क्या आप लोगो को पता है कि मुंबई से शिर्डी पहुचने में सिर्फ 40 मिनट ही संभव हो जायेगा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की मुख्य सचिव वाल्सा नायर ने बताया है कि शिर्डी में रनवे और एटीसी तैयार हो गए है तथा 1 महीने के अंदर वहा से विमानों का आवागमन शुरू हो जायेगा उन्होंने बताया है कि 2500 मीटर का रनवे और एटीसी टॉवर बनकर तैयार हो गया है
विमानों का आवागमन शुरू होने के लिए नगर विमानन महानिदशालय से मंजूरी मिलने की उम्मीद है विमानन महानिदेशालय से मंजूरी मिलने के बाद विमान सेवा जुलाई या अगस्त के प्रारंभ में शुरू हो जाएगी महाराष्ट्र राज्य में सबसे लॉक प्रिय स्थल है शिर्डी यहाँ हर दिन हजारो लाखो भक्तो दर्शन करने के लिए आते है
बनाये केले और सेब की टेस्टी स्मूदी, और ले पूरा मज़ा…
2009 में शिर्डी से 14 किलोमीटर दूर हवाई अड्डा के लिए जमीन का लोकार्पण किया गया था यह हवाई अड्डा 400हक्टेअर तक फैला हुआ है इसका सञ्चालन महाराष्ट्र एअरपोर्ट डेवेलोपमेंट कंपनी करेगी. विमान सेवा शुरू होने के बाद मुंबई से शिर्डी सिर्फ 40 मिनिट में पंहुचा जा सकेगा दोनों शहरो के बीच की दूरी 238 किलोमीटर है और मुंबई से शिर्डी की सड़क मार्ग द्वारा 5 से 6 घंटे का समय लगता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal