ऋषिदेव गंगवार, बदायूं। सुनने में आश्चर्य होगा, पर बिन सिम के कॉल, इमेज व वीडियो भी भेज सकेंगे।
इस संड़े घर पर ऐसे बनाएं ड्राई चिल्ली मशरूम, बनाने में आसान खाने में Tasty
उत्तर प्रदेश में बदायूं के चौधरी सराय मुहल्ला निवासी अली सुबूर ने “इनफाइ” (इंसटेंट नेटवर्क) नाम की डिवाइस तैयार की है, जिसकी मदद से बिना सिम के कॉल और डाटा भेजा जा सकता है। इसमें किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं पड़ेगा। हालांकि डिवाइस को वह रजिस्टर्ड नहीं करा पाए हैं।अब बिना सिम कर सकेंगे कॉल, भेजें फोटोज-वीडियो ऋषिदेव गंगवार, बदायूं। सुनने में आश्चर्य होगा, पर बिन सिम के कॉल, इमेज व वीडियो भी भेज सकेंगे। उत्तर प्रदेश में बदायूं के चौधरी सराय मुहल्ला निवासी अली सुबूर ने “इनफाइ” (इंसटेंट नेटवर्क) नाम की डिवाइस तैयार की है, जिसकी मदद से बिना सिम के कॉल और डाटा भेजा जा सकता है। इसमें किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं पड़ेगा। हालांकि डिवाइस को वह रजिस्टर्ड नहीं करा पाए हैं।अब बिना सिम कर सकेंगे कॉल, भेजें फोटोज-वीडियो
पिता असरार अली की मौत के बाद परिवार आर्थिक तंगी से जूझता रहा, लेकिन अली ने आर्थिक संकट के बावजूद कई कारनामे कर दिखाए। वह मिस कॉल वाला बाइक लॉक पहले ही बना चुके हैं।