आधार कार्ड डाटा की सुरक्षा को लेकर पिछले दिनों कई मामले सामने आए थे। इसके चलते कई आधार धारक अपने निजी डाटा को लेकर चिंतित रहते हैं। लेकिन अब आपको फिक्र करने की जरुरत नहीं है। क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाए हैं जिससे कोई भी आपके आधार की निजी जानकारी नहीं चुरा पाएगा। इसके लिए आपको किसी भी वेरिफिकेशन के लिए UIDAI वेबसाइट पर जाकर ई-आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा। यह न केवल किसी थर्ड पार्टी से आपका आधार नंबर छुपाएगी बल्कि आपको वर्चुअल आधार आईडी (VID) जनरेट करने का भी विकल्प उपलब्ध कराएगी।
VID जनरेट करने का एक और विकल्प:
आधार डाटा की सुरक्षा के लिए UIDAI ने आधार वर्चुअल आईडी को जनरेट करने का एक नया तरीका जोड़ा है। ई-आधार डाउनोलड करते समय आप VID ऑटो-जनरेट कर सकते हैं। आपको बता दें कि VID एक बार इस्तेमाल करने के लिए बनाई गई है। इसे आधार धारक दिन में एक बार बदल सकते हैं। अगर आप किसी सर्विस प्रोवाइडर को VID देते हैं तो उसे वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। वैसे तो UIDAI की वेबसाइट पर VID जनरेट करने का विकल्प है। लेकिन इसे जनरेट करने का एक और तरीका बताया गया है।