स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में इशिता का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई दिव्यांका त्रिपाठी के फैंस के लिए बुरी खबर है. अब वह शो में संस्कारी बहू इशिमां को नहीं देख पाएंगे. दरअसल, एक्ट्रेस ने कुछ दिनों के लिए शो से ब्रेक लिया है. इसी के साथ उनके द्वारा निभाया जा रहा रोल भी खत्म हो जाएगा.
इसका ये मतलब नहीं है कि दिव्यांका शो छोड़ रही हैं. सच्चाई तो यह है कि शो को नया ट्विस्ट आने वाला है. इसी के मद्देनजर आपकी फेवरेट बहू इशिता के रोल को खत्म किया जा रहा है. हाल ही में इशिता का डेथ सीक्वेंस शूट किया गया है. शो में उनकी मौत के साथ इशिमां का किरदार भी खत्म हो जाएगा.
असल ट्विस्ट यह है कि मौत के बाद दिव्यांका त्रिपाठी की एंट्री अब शो में नए अंदाज में होगी. अब फैंस को उनका अलग अवतार देखने को मिलेगा. ट्विस्ट के दौरान होने वाले गैप का फायदा उठाते हुए दिव्यांका ने डेली शोप से एक छोटा सा ब्रेक लिया है.
हालांकि इस दौरान यह भी अफवाहें थीं कि दिव्यांका शो को अलविदा कह रही हैं. यह भी सुनने में आया कि वह प्रेग्नेंसी के चलते शो छोड़ रही हैं. इस पर सस्पेंस बरकरार करते हुए उन्होंने कहा, मैं अभी सीक्रेट नहीं खोलना चाहती. आपको बहुत जल्द सब पता चल जाएगा.
बता दें, टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ पिछले 3 सालों से टीवी पर आ रहा है. इसमें दिव्यांका के साथ लीड रोल में करण पटेल हैं. शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. सीरियल को लोग इतना पसंद करते हैं कि टीआरपी रेटिंग में यह टॉप-10 की लिस्ट में बना रहता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal