वैज्ञानिकों ने एक ऐसी ऐंटी-रिफ्लेक्शन फिल्म बनाई है जिसकी मदद से अब सूरज की तेज रोशनी में भी स्मार्टफोन और टैबलट से आप पढ़ सकेंगे। इन्होंने यह फिल्म कीट की आंखों पर मौजूद नैनो स्ट्रकचर से प्रेरित होकर बनाई है। इस फिल्म का सर्फेस रिफ्लेक्शन बस 0.23 पर्सेंट होगा जो कि आईफोन (4.4%) के सर्फेस रिफ्लेक्शन से बहुत कम है। रिफ्लेक्शन की वजह से ही हमें तेज रोशनी में स्मार्टफोन से कुछ भी पढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा के वैज्ञानिक ने कहा कि हमारी फ्लेकसिबल ऐंटी-रिफ्लेक्शन स्क्रीन स्मार्टफोन और टैबलट की स्क्रीन को काफी चमकदार और शार्प बनाने में मदद करेगी।
दीपक तिजोरी पर पत्नी का आरोप, बेटी की उम्र की लड़की से बनाये गलत सम्बन्ध…
इसके साथ ही यह स्क्रीन स्क्रैचप्रूफ और सेल्फ क्लीनिंग होगी जो टच स्क्रीन को धूल और फिंगरप्रिंट से भी बचाएगी। इस कोटिंग का इस्तेमाल उन फ्लेकसिबल फोन में भी किया जा सकेगा जो किताब की तरह मुड़ जाते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal