पूनम पाण्डेय का नाम जहन में आते ही लोगों की उत्सुकता बढ़ जाती है और सभी उनसे जुड़ी खबर अथवा ट्वीट या सोशल मीडिया पोस्ट के लिए उत्साहित हो जाते हैं. ऐसे ही उत्साहित और अपनी अदाओं के कायल प्रशंसकों के लिए पूनम भारत की पहली मोबाइल ओनली एडल्ट फिल्म ‘द वीकेंड’ लेकर आई हैं
द वर्ल्ड नेटवर्क्स कंपनी के बैनर तले सुरेश नाकुम द्वारा निर्मित ‘द वीकेंड’ का ट्रेलर शुक्रवार को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित फ्लिप एम.टी.वी लाउंज में रिलीज किया गया.
ट्रेलर रिलीज के मौके पर पूनम से जब एक खास किरदार निभाने के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा, “मुझे राधिका आप्टे का काम पसंद है. उनका काम रियल लगता है.”
फिल्म का ट्रेलर रिलीज से पहले ही लीक हो गया और रातों-रात इसे खासी लोकप्रियता हासिल हुई. लेकिन लीक के बावजूद पूनम ने दिल्ली में इसे जारी किया
अपनी फिल्म ‘द वीकेंड’ के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह एक हॉरर स्टोरी है, जो दिल्ली के एक बिंदास जोड़े के इर्द-गिर्द बुनी गई है. इस जोड़े की भूमिका मैने और अमित ने निभाई है, जो अपने बिंदास अंदाज के चलते सीरियस टाइप की परिस्थितियों में आ जाते हैं.फिल्म के बारे में आगे ज्यादा खुलासा न करते हुए उन्होंने कहा, “आगे क्या होगा, यह आप 24 सितंबर को इस फिल्म के माध्यम से जान सकेंगे.
यहाँ देखे इनकी फिल्म का ट्रेलर !
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal



