अब डेंगू ने उड़ाए होश!, इस शहर में लगातार बढ़ रहे मरीज, संख्या पहुंची 37

गया में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। इस माह डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या दस पहुंच गया है। सभी पीड़ित मरीजों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है। अब तक मरीजों की संख्या 37 हो गई है। इस खबर के बाद गया शहर में हड़कंप मच गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि उनकी टीमें सर्वे कर रही हैं. डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है।

शहर का यह इलाका बना हाॅट स्पाॅट 

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक गया शहर के पुलिस लाइन इलाके से लगातार डेंगू वायरस से चार पीड़ित मरीज मिले है। सभी मरीजों की बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया गया है। उक्त इलाके से डेंगू से पीड़ित मरीज मिलने के बाद सभी लोगों दहशत में आ गए हैं। लोगों का कहना है कि सिर्फ प्रचार प्रसार करने से लोग जागरूक तो हो रहे है, लेकिन डेंगू वायरस का खतरा बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 

नहीं हुआ फोगिंग व दवा का छिड़काव 

इस संबंध में गया नगर निगम के वार्ड संख्या 33 के पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले सीजन की तरह इस बार भी गया शहर का पुलिस लाइन इलाका हाॅट स्पाॅट बन गया है। नगर निगम द्वारा इस इलाके में फोगिंग और दवा का छिड़काव नहीं हुआ है। इस बात की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया है। मंगलवार को नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर डेंगू वायरस को खत्म करने वाला दवा का छिड़काव के लिए आग्रह किया जाएगा। ताकि यह इलाका डेंगू वायरस से मुक्त हो सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com