अब जियो करेगी माँ गंगा की सफाई, ख़ास बात यह कि इन संदेशों…

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो अब गंगा सफाई अभियान से जुड़ गई है. बता दें कि जियो ने अब खुद को नमामि गंगे से जोड़ लिया है. इससे पहले कुंभ की शुरुआत के दौरान ही जियो ने कुंभ एप लांच किया था, वहीं अब मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड गंगा सफाई अभियान से जुड़ी है. इसे लेकर कहा जा रहा है कि अब माँ गंगा की सफाई और भी तेजी के साथ होगी.


नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के साथ जुड़कर रिलायंस गंगा स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने जा रही है और इसके अलावा ‘नमामि गंगे प्रोग्राम’ के तहत क्लीन गंगा के संदेशों को रिलायंस जियो लोगों के बीच भी लाएगी. ख़ास बात यह है कि इन संदेशों को कुंभ मेले की अवधि के दौरान ही भेजा जाएगा.

नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के संदेशों को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो अपने करोड़ों ग्राहकों को एसएमएस और डिजिटल बैनर पुश नोटिफिकेशन के माध्यम से भेज सकेगी. बता दें कि इन संदेशों को जियो के द्वारा करोड़ों लोगों तक पहुंचाया जाएगा. दूसरी ओर आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि नमामि गंगे से जुड़ने के लिए जियो ने ‘नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा’ के साथ एक एमओयू को भी साइन किया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com