अब घर-घर खाना पहुंचाएगा Ola, Zomato के साथ की साझेदारी

अब घर-घर खाना पहुंचाएगा Ola, Zomato के साथ की साझेदारी

रेस्टोरेंट की डिटेल देने वाली और खाना ऑर्डर करने की ऑनलाइन सुविधा देने वाली कंपनी Zomato ने ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली घरेलू कंपनी Ola के साथ साझोदारी की है. इसके तहत ओला वॉलेट के यूजर्स कैब बुक करने के साथ-साथ खाना भी ऑर्डर कर सकेंगे.अब घर-घर खाना पहुंचाएगा Ola, Zomato के साथ की साझेदारी

इससे पहले जोमैटो ने इसी तरह की साझेदारी उबर से भी की हुई थी. ओला के एलायंस डायरेक्टर सौरभ मिश्रा ने कहा कि इस साझोदारी से दोनों ऐप के ग्राहकों के लिए खाना ऑर्डर करने और सुविधाजनक यात्रा करने की सहूलियत बढ़ेगी.

उन्होंने कहा कि इससे जोमैटो ऐप से उसके ग्राहक ना केवल ओला कैब बुकिंग करने में सक्षम होंगे बल्कि ओला मनी के जरिए जोमैटो से जुड़े रेस्टोरेंट पर भुगतान भी कर सकेंगे. वहीं दूसरी ओर ओला के ग्राहक ओला प्ले पर Zomato से जुड़े रेस्टोरेंट इत्यादि के बारे में जानकारी ले सकेंगे.

9 अगस्त को लॉन्च होगा Lenovo K8 Note, कंपनी ने किया खुलासा

उबर ने इस साल मई में अपनी फूड डिलीवरी सर्विस UberEATS लॉन्च किया था. इसका मुकाबला भी Zomato फूड डिलीवरी सर्विस से रहेगा. ओला ने पिछले साल अपने फूड डिलीवरी सर्विस ‘ओला कैफे’ को बंद कर दिया था. इसे ओला ने लॉन्च के एक साल बाद ही बंद कर दिया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com