प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में इथेनॉल के उत्पादन को लेकर बड़ा फैसला हुआ है.
कैबिनेट ने इथेनॉल उत्पादन पर सब्सिडी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. सरकार इथेनॉल उत्पादन पर कंपनियों को ब्याज सब्सिडी देगी.
इसके अलावा, अनाजों से इथेनॉल बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी. अब गन्ने के अलावा चावल, मक्का, गेंहू से इथेनॉल बनाया जा सकेगा.
बता दें कि इथेनॉल एक तरह का अल्कोहल है जिसे पेट्रोल में मिलाकर गाड़ियों में फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
एथेनॉल का उत्पादन यूं तो मुख्य रूप से गन्ने की फसल से होती है लेकिन शर्करा वाली कई अन्य फसलों से भी इसे तैयार किया जा सकता है.