महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए सीएसआईआर-आईएचबीटी (हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी) संस्थान पालमपुर ने सब्जियों से तीन रंगों की नेचुरल और हर्बल लिपस्टिक तैयार की है। काली पत्ता गोभी, चुकंदर, काली गाजर आदि से तैयार ये लिपस्टिक मैरून, लाल और बैंगनी रंग की होंगी। ये काफी सस्ती होंगी और संस्थान इन्हें जल्द बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है।

दरअसल, सामान्य लिपस्टिक में लेड होता है, जो एक न्यूरोटॉक्सिन होता है और इससे कई परेशानियां हो सकती हैं। हालांकि, सभी लिपस्टिक में लेड नहीं होता, लेकिन सेहत के नुकसान की आशंका बनी रहती है। अब प्राकृतिक लिपस्टिक से महिलाओं को कोई भी परेशानी नहीं होगी।
आईएचबीटी पालमपुर के मुताबिक केमिकल रहित बनने वाली इस लिपस्टिक से कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। यह पूरी तरह प्राकृतिक होगी। आधुनिक सौंदर्य प्रसाधनों के जगत में यह लिपस्टिक अन्य को मात दे सके, इसके लिए आईएचबीटी की खरीदारों से बात चल रही है।
आईएचबीटी के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि सीएसआईआर-आईएचबीटी संस्थान ने हरी सब्जियों से लिपस्टिक की तकनीक तैयार कर ली है। यह प्राकृतिक तरीके से बनी है। इसे लगाने से कोई हानि नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आईएचबीटी जल्द इसे बाजार में उतारने के लिए प्रयास कर रहा है।
आईएचबीटी के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि सीएसआईआर-आईएचबीटी संस्थान ने हरी सब्जियों से लिपस्टिक की तकनीक तैयार कर ली है। यह प्राकृतिक तरीके से बनी है। इसे लगाने से कोई हानि नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आईएचबीटी जल्द इसे बाजार में उतारने के लिए प्रयास कर रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal