भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने कहा कि संसद में पारित हुए कृषि संबंधी अध्यादेश किसानों का शोषण समाप्त करेंगे। जिन लोगों ने देश पर 70 साल राज किया वो अब किसानों को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने इन अध्यादेशों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि किसानों को पहले फसल का भुगतान लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता था अब अधिकतम तीन कार्यदिवस में भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य व सरकारी खरीद की व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रहेगी।
ये अध्यादेश किसानों का सशक्तिकरण करेंगे और कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक का काम करेंगे। किसानों को बिना बिचौलियों के ही फसल का उचित दाम मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक शासन करने के बाद भी किसानों के लिए कुछ नहीं किया। यूपीए सरकार के समय किसानों की कर्जमाफी में भी घोटाले हुए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal