आज हम आपको एक ऐसे क्लिनिक के बारे में बताने जा रहें है जो आपका इलाज मात्र एक रुपए में कर देगा। जी हाँ हम बता कर रहें है मुंबई की जहाँ पर आप 1 रुपए देकर ही अपना इलाज करवा सकते है। यह क्लिनिक सेंट्रल रेलवे और ‘मैजिक दिल’ ने मिलकर घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर शुरू किया है इस क्लिनिक में मात्र एक रूप में इलाज हो सकता है।
अपनी बच्ची की जिद पर पेरेंट्स ने दी पॉटी थीम वाली पार्टी

और अभी तो यह सिर्फ घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर ही शुरु हुआ है कुछ समय बाद इसे मध्य और हार्बर लाइन के 18 और स्टेशनों पर शुरू कर दिया जाएगा, जैसे दादर, कुर्ला, सायन, भांडुप, मुलुंड, ठाणे, भायखला, विक्रोली, कलवा, उल्हासनगर, टिटवाला, अंबरनाथ, वडाला, गोवंडी, चेंबूर, वाशी, पनवेल और मानखुर्द आदि।
बड़ा बेतुका लगता है यह वीडियो , पर तीन दिन में 90 लाख लोगों ने देख लिया: वीडियो
इस क्लिनिक में सभी मरीजों को सारी सेवाएं फ्री में दी जाएंगी और एक रुपए देने पर उन्हें एक ओपीडी पेपर दिया जाएगा जिसे लेकर उन्हें एमबीबीएस और एमडी डॉक्टर के पास जाना होगा जहाँ उनका इलाज होगा। ओपीडी सुविधा 12 घंटों के लिए होगी और यह सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक चलेगी। इसी के साथ दवाइयां भी कम पैसो में उपलब्ध होगी। इन सभी दवाइयों में डिस्काउंट मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal