बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के पिता अभी अपनी फिल्म से कही ज्यादा अपनी किताब से धूम मचा रहे है जी हाँ, बॉलीवुड फिल्मो के एक चर्चित स्टार अभिनेता ऋषि कपूर एक बार फिर से सुर्खियों में है. वैसे भी रणबीर कपूर के बापू यानि ऋषि कपूर अपनी किताब ‘खुल्लम खुल्ला -ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ के कारण भी आजकल सुर्खियों में बने हुए है व अपनी इस किताब में ऋषि ने ऐसे ऐसे खुलासे किये है की हर कोई हैरान व परेशान है.
अब एक बार फिर से दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि अभी तक मेरे पिता की फिल्म न आना बढ़े ही दुःख की बात है. भारतीय सिनेमा के शोमैन के नाम से मशहूर अभिनेता राज कपूर यूं तो किसी परिचय के मोहताज नहीं, लेकिन उनके बेटे ऋषि कपूर को लगता है कि राजकपूर के जीवन पर अभी तक कोई फिल्म नहीं बनना दु:खद है.
यहां तक कि इस किताब में उन्होंने अपने पिता राज कपूर के अफेयर्स को लेकर भी खुलासे किए हैं. भारत के सबसे प्रचलित एक्टर्स में से एक राज कपूर का सबसे लंबे समय तक नर्गिस के साथ अफेयर रहा है. ऋषि कपूर ने अपनी इस बायोग्राफी में अपने पिता के नर्गिस के साथ अफेयर की खुल के चर्चा की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal