ज़्यादातर महिलाएं गर्भनिरोध के नए विकल्पों को आजमा रही हैं। अनचाहा गर्भ किसी भी महिला के लिए मानसिक तनाव पैदा करता है। इससे बचाव के लिए महिलाएं अलग-अलग तरह के निरोध उपाय अपनाती हैं। महिलाएं अब रोज़-रोज़ गोलियां लेने और कॉन्डम के इस्तेमाल से बचना चाहती हैं। अनचाहे गर्भ से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय़ करते हैं,
लेकिन फिर भी जरा सी असावधानी परेशानी में डाल सकती है। वैसे ज्यादातर महिलाएं अनचाहे गर्भ से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन एक तरफ जहां इन गोलियों के कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं वहीं इन्हें खाना याद रखना भी एक बहुत बड़ा काम बन जाता है। महिलाओं को अब इन समस्याओं से जल्द ही निजात मिल सकेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने गर्भनिरोधक गोलियों का एक अच्छा विकल्प ढूंढ निकाला है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कॉन्ट्रासेप्टिव पैच (बैन्डेज) निकाला है जो ठीक कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स की तरह ही काम कर सकेगा।
ये पैच त्वचा से चिपक जाता है और धीरे-धीरे 30 दिनों तक महिलाओं के खून में एक कॉन्ट्रासेप्टिव ड्रग छोड़ता रहता है। आपको बता दें कि छोटे से इस डिवाइस में छोटी-छोटी कुछ सुइयां लगी हैं जो स्किन से चिपकते ही कॉन्ट्रासेप्टिव निकालना शुरु कर देती हैं। जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने इसका प्रयोग सबसे पहले चूहों पर किया था जिसे पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया है। इसके बाद ये परीक्षण महिलाओं पर किया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं। जिन 10 महिलाओं पर इसका इस्तेमाल किया गया था, उनमें से किसी ने ये शिकायत नहीं की कि पैच लगाने से उनको किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचा है। केमिकल और बायोमॉलिक्युलर इंजीनियरिंग के प्रोफेसर मार्क प्रुस्निट्ज सहित दूसरे शोधकर्ताओं का भी यही कहना है कि ये कॉन्ट्रासेप्टिव पैच उन महिलाओं के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है, जो रोज गर्भ निरोधक दवा लेकर थक चुकी हैं।