अफगानिस्तान के कुंदूज प्रांत में एक सैन्य अड्डे पर शनिवार को तालिबान लड़ाकों ने हमले किए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि इस हमले में कम से कम 19 अफगान पुलिसकर्मी मारे गए हैं.
आतंकवादियों द्वारा अगले हफ्ते से अभूतपूर्व संघर्षविराम की घोषणा करनी थी. ईद के पहले तीन दिनों के लिए अफगान सुरक्षा बलों के साथ संघर्षविराम की तालिबान की घोषणा से कुछ घंटे पहले ही यह हमला किया गया. इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.
पश्चिमी प्रांत हेरात में एक सैन्य अड्डे पर आतंकवादियों के हमले के एक दिन बाद यह हमला हुआ है. उस हमले में भी लगभग 17 अफगान सैनिक मारे गए थे.
कुंदूज के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता नेहमतुल्ला तैमूरी ने कहा कि कल-ए-जाल जिले में एक पुलिस अड्डे पर आज के हमले में स्थानीय पुलिस बल के पांच सदस्य जख्मी भी हुए.
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता एन्हामुद्दीन रहमानी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि तालिबान के भी आठ लड़ाके मारे गए.
ईद के पहले तीन दिनों के लिए अफगान सुरक्षा बलों के साथ संघर्षविराम की तालिबान की घोषणा से कुछ घंटे पहले यह हमला किया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal