कैलिफॉर्निया में अपने 13 बच्चों को बिस्तर से बांध कर और उन्हें भूखा रखने के दोषी दंपति को उनके बच्चों ने माफ कर दिया है। 13 बच्चों के माता-पिता डेविड और लुईस टर्पिन ने शुक्रवार को रिवरसाइड काउंटी की अदालत में अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद अदालत ने इस दंपति को 25 साल की सजा दी।
दंपति की एक बेटी ने कहा, मैं अपने माता-पिता से बेहद प्यार करती हूं। यह हमें पालने का सबसे अच्छा तरीका नहीं था, लेकिन इन्होंने ही मुझे वह इंसान बनाया जो मैं आज हूं। डेविड टुर्पिन (56) और लुईस टुर्पिन (49) अपने बच्चों को बार-बार सजा देते और पीटते थे, इसके बाद बच्चों ने घर से भागने की योजना बनाई। दंपति के एक और बच्चे ने बताया, मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मुझपर क्या बीती है।
कभी कभी मुझे आज भी बुरे सपने आते हैं कि मेरे भाई-बहनों को जंजीर से बांध कर पीटा जाता था। वह बीत चुका है और अब बस यही कहना चाहूंगा कि मैंने अपने माता-पिता को जो बहुत सी चीजें उन्होंने हमारे साथ कीं उसके लिए माफ कर दिया है।