शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है, जो दूल्हा और दुल्हन ही नहीं बल्कि उनके परिजनों को भी एक साथ एक ही डोर में बांधे रखता है. शादी को लेकर हर लड़का और लड़की के मन में ढेरों ख्वाब होते हैं. हर शक्स अपनी शादी के लिए सबसे अच्छा साथी चाहता है जोकि तमाम उम्र उसका ख्याल रखे, उसके दुःख दर्द में उसके सहारा बने और उसको ढेर सारा प्यार करे. ऐसे में कुछ लोग अरेंज मैरिज को तरजीह देते हैं तो कुछ लव मर्रिअगेर को. हालांकि, जोड़ियाँ भगवान ऊपर से पहले ही बना कर भेजता है. मगर हम इंसान जिससे एक बार प्यार क्र लेते हैं, उसी के साथ जीवन बिताने के सपने सजा लेते हैं.