अगर आप अपने मेहमानो को कोई खास ड्रिंक पिलाना चाहते है तो इसके लिए आज हम आपको निम्बू और पुदीने से बनी एक खास आइस टी के बारे में बताने जा रहे है, ये लेमन मिंट आइस टी पीने में बहुत ही टेस्टी होती है, इसे पीकर आपके मेहमान बहुत खुश हो जायेगे, आइये जानते है लेमन मिंट आइस टी बनाने की विधिः-
सामग्रीः-
पानी – 440 मिलीलीटर,चीनी – 45 ग्राम,चायपत्ती – 1 छाेटा चम्मच,नींबू स्लाइस – 2,पुदीने की पत्तियां – 7-8,बर्फ – जरूरत अनुसार,लेमन जूस – 1 बड़ा चम्मच
विधिः-
1- लेमन मिंट आइस टी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गैस पर रखे और इसमें 440 मिलीलीटर पानी डाले जब ये पानी उबलने लगे तो इसमें 45 ग्राम चीनी, 1 छाेटा चम्मच चायपत्ती डालकर अच्छे से उबाल ले,
2- जब ये अच्छे से उबल जाये तो इसे छानकर एक जग में डाल लें.
3- अब एक गिलास को लेकर उसमे 2 नींबू स्लाइस, 7-8 पुदीने की पत्तियां और आइस को डालें.
4-फिर इसमें 1 बड़ा चम्मच लेमन जूस और चायपत्ती का मिश्रण डालकर अच्छे से मिक्स करे,.
5- अब इसे 2 नींबू स्लाइस को लेकर अच्छे से गार्निश करें
6- लीजिये आपकी ड्रिंक तैयार है. इसे सर्व करें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal