हिन्दू धर्म में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। वे अपने भक्तों के सभी संकटों को दूर करते हैं इसलिए उन्हें संकटमोचन कहा जाता है। मंगलवार के दिन उनकी उपासना से मंगल ग्रह से संबंधित दोष भी दूर हो जाते हैं।

मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान अष्टक का पाठ करने से भक्तों के सारे संकट मिट जाते हैं। उनकी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। सच्चे मन से मंगलवार के दिन लाल कपड़े के आसन में बैठकर हनुमान अष्टक का पाठ करना चाहिए।
हनुमानजी भी राम नाम का ही जप करते रहते हैं। कहते हैं राम से भी बढ़कर श्रीराम का नाम है। इस मंत्र का निरंतर जप करते रहने से मन में शांति का प्रसार होता है, चिंताओं से छुटकारा मिलता है तथा दिमाग शांत रहता है।
राम नाम के जप को सबसे उत्तम माना गया है। यह सभी तरह के नकारात्मक विचारों को समाप्त कर देता है और हृदय को निर्मल बनाकर भक्ति भाव का संचार करता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal