बड़े शहर टेक्सास में एक अजीबोगरीब घटना घटी. एक रेस्टोरेंट में मां अपने बच्चे को स्तनपान (फीड) करा रही थी. इस दौरान वहां बैठे एक व्यक्ति को यह नागवार गुजरा. उसने उससे चेहरा ढकने को कहा और इतने में महिला ने चादर अपने चेहरे पर डाल ली. महिला ने उसकी बात का मान रखा और बच्चे को फीड कराते समय चेहरा ढके रखा. इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. साथ ही चेहरा ढंकने के लिए कहने वाले व्यक्ति की निंदा हो रही है. लोगों का तर्क है कि वह महिला किसी मुस्लिम देश में नहीं थी. आखिर उससे चेहरे को ढंकने को क्यों कहा गया?
4 माह का बच्चा है डुडले का
उस महिला का नाम मेलेनी डुडले है. उसका 4 माह का बच्चा है. याहू लाइफस्टाइल की रिपोर्ट के मुताबिक डुडले के चेहरे को चादर से ढंकने की घटना अचानक हुई. डुडले ने कहा-मैं छुट्टियों पर अपने पूरे परिवार के साथ घूमने गई थी और एक व्यक्ति ने मुझसे चेहरा ढकने को कहा था. वैसे मैं चौकन्नी रहती हूं, लेकिन उस समय हम रेस्टोरेंट में पीछे की ओर बैठे थे. जब डुडले ने चेहरे पर चादर डाला तो उसके पति ने इसकी तस्वीर खींच ली. इस तस्वीर को कैरोल लॉकवुड ने शेयर किया. इस पोस्ट को अब तक 72 हजार लोगों ने लाइक किया है जबकि 2,16,000 शेयर हुए और 18 हजार कमेंट आए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal