1. कोई भी रिश्ता तभी मजबूत हो सकता है जब दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझते हो। ऐसे में एक के परेशान होने पर दूसरा उसकी फीलिंग्स को न समझे तो रिश्ता अच्छे से नहीं चल सकता है। लड़कियों को हमेशा से ऐसे पार्टनर की तलाश रहती है जो उन्हें दिल से समझे और प्यार करें।
2. जैसे आदमी चाहते है कि उनकी पार्टनर उन्हें हर जगह इज्जत दें। चाहे वे घर पर हो या कहीं बाहर। उसी तरह औरतें भी उनसे वैली ही उम्मीद रखती है कि वे भी उन्हें पूरी तरह सम्मान दें। वह उन्हें पूरे समाज के सामने भी प्यार और इज्जत से बुलाए और बात करें। इसके साथ ही उनकी जरूरतों को समझे और उनके हर फैसले का सम्मान करें।
3. किसी भी रिश्ते में ईमानदारी अहम रोल अदा करती है। हर लड़की चाहती है कि उनका पार्टनर उनके साथ ईमानदारी से रिश्ता निभाए। उनसे झूठ बोलने की जगह सारी बाते शेयर करें। वह बाहर किसी से आकर्षित होकर उन्हें धोखा न दें।
4. ऐसा आम देखने को मिलता है कि गलती करने पर भी लड़के मांफी मांगना जरूरी नहीं समझते। ऐसे में आपको पार्टनर की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। असल में लड़कियों को ऐसे लड़के पसंद आते हैं जो गलती को जल्दी मान मांफी मांग लेते हैं। क्योंकि हर लड़की को छोटी से छोटी बात दिल पर लगाने की आदत होती है।