कुछ मीडिया चैनलों के आलावा सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली को लेकर मतभेद की खबरे आ रही है. ऐसी सारी बातों को दरकिनार करते हुए कप्तान कोहली ने कहा है कि, “कोई भी बाहरी ताकत हमारी दोस्ती को प्रभावित नहीं कर सकती.” विराट कोहली ने वेब सीरीज ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ के एपिसोड के दौरान कहा, “काफी लोग हमारे बीच मतभेद की खबरें उड़ाने की कोशिश करते हैं. सबसे अच्छी बात है कि न तो वह इन लेखों को पढ़ते हैं और न ही मैं. और जब लोग हमें साथ में देखते हैं तो वे हैरान होते हैं कि हम दोनों के बीच मतभेद नहीं थे. हम आपस में काफी हंसते हैं और कहते हैं कि हमें नहीं पता कि ऐसा कुछ था.” 
एक बार ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने धोनी के बारे में कहा था कि, धोनी उतने ही मजाकिया है जितना कोई सात साल का बच्चा होता है. हेडन के इस बयान पर कप्तान कोहली ने बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हेडन बिल्कुल भी गलत नहीं हैं. काफी लोगों को पता नहीं है कि उनमें बच्चों जैसा उत्साह है. वह चीजों से बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते हैं और हमेशा ही कुछ नया देखने की कोशिश करते हैं जिससे उन्हें दिलचस्पी पैदा हो.’
कोहली ने धोनी के साथ अपना एक पुराना वाकया याद करते हुए बताया कि, “मैंने एक बार उन्हें अपने अंडर-17 दिनों का वाकया सुनाया था. यह अकादमी का मैच था. एक नया लड़का आया था और मैंने उसकी ओर गेंद फेंकी और पूछा ‘कहां से’ (मतलब किस छोर से गेंदबाजी करोगे) तो उस लड़ने ने जवाब दिया: ‘भैया नजफगढ़ से’.” कोहली ने कहा, ‘जब मैंने यह वाकया महेंद्र सिंह धोनी को बताया तो उन्होंने हंसना शुरू कर दिया और यह सब तब हो रहा था जब मैच चल रहा था.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal