अपने एंड्रॉइड फोन पर गूगल के ‘Hidden’ Weather App को कैसे करें इंस्‍टॉल, जाने

बदलता मौसम अक्सर हमारे लिए एक समस्या का विषय को जाता है। ज्यादा गर्मी हो या ज्यादा ठंडी, आपके लिए ये जानना जरूरी होता है कि कैसे वैदर है और आप कैसे इसे जांच सकते हैं। वैसे तो ऐप स्टोर पर बहुत से ऐप मिलते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि गूगल के पास एक हिडेन वैदर ऐप मिलता है।

ऐसे में जब वैदर ऐप्स की बात आती है तो एंड्रॉइड यूजर्स के पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं कि Google के पास अपना खुद का एर हिडेन वैदर ऐप है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Google हिडेन वैदर ऐप
Google अपने कस्टमर्स के लिए एक खास हिडेन वैदर ऐप पेश करता है, जिसे हाल ही में मटेरियल यू डिजाइन के साथ अपडेट किया गया है, जो इसे अधिक आकर्षक और यूजर कस्टमाइज बनाता है।
आपको बता दें कि आप इस ऐप को प्ले स्टोर पर नहीं पा सकेंगे, क्योंकि यह एक स्टैंडअलोन ऐप नहीं है।
यह Google ऐप का एक हिस्सा है और इसे आपके फोन पर इंस्टॉल करने का एक आसान तरीका है। यहां हम आपको इसके बारे में जानते हैं।

कैसे इंस्टॉल करें Google हिडेन वैदर ऐप
अक्सर एंड्रॉइड डिवाइस में आपने Google का मौसम विजेट को देखा होगा। यह आसान यूजर इंटरफेस के साथ आता है जिसका उपयोग करना आसान है। कभी – कभी ये आपके डिवाइस के होम स्क्रीन पर भी दिख सकता है। ऐसे में मौसम को जानते के लिए Google के वैदर ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

सबसे पहले गूगल ऐप को डाउनलोड करें।
अब गूगल ऐप खोलें और सर्च बार पर टैप करें।
इसके बाद वैदर टाइप करें और सर्च बटन दबाएं।
अब वेदर कार्ड के ऊपरी दाएं कोने पर 3 डॉट आइकन पर टैप करें और ऐड ऑन होम स्क्रीन को चुनें।
इसके बाद गूगल वैदर ऐप को अपनी होम स्क्रीन पर जोड़ने के लिए पॉप-अप से ऐड ऑन होम स्क्रीन का चयन करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com