शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें 7 फेरों से दो लोग जीवन भर के लिए एक दुसरे के सुख-दुख के साथी बन जाते हैं। लेकिन रिश्ता बनाने से ज्यादा मुश्किल होता है रिश्ता निभाना। हर कोई चाहता है कि लाइफ- पार्टनर के साथ खुश रहे, लेकिन कैसे खुश रहे ये नहीं जान पाता। अगर आप जानना चाहते है कि कैसे अपनी शादी-शुदा जिंदगी को ख़ुशी और सुकून से बिताये तो हम आपको बतायेगे कुछ आसान से उपाय-
एक दूसरे की ज़रूरतें को समझें
अगर आपका पार्टनर अपने दोस्तों के साथ समय बिताना चाहते हैं या कुछ नया करना चाहते हैं तो उन्हें रोकें नहीं । वह ज्यादा खुश भी होंगे और आपकी ख़ुशी का भी ख्याल रख पाएंगे । आपको उनकी ज़रूरतें को पूरा करना चाहिए लेकिन उसके लिए अपनी सुविधा का भी ध्यान रखें।
बीती बातों को भूल जाएं
अगर बीते समय आपकी आपके पार्टनर के साथ लड़ाई हुई है और उसी समय चीजे खत्म हो गयी है, तो कभी भी उन बातों को फिर से अपने बीच में ना लाए।
एक दूसरे के दोस्त बनें
अपने रिश्तों को खूब सारी नजदीकियों और प्यार से बढाएं । अपने रिश्ते पर विश्वास करें और कमज़ोर न पड़ें । अपने आपस के हंसी मजाक को बनाये रखें । शांति से उनके साथ वक़्त बिताएं । कभी-कभी किसी बात को लेकर चुप्पी भी आपके रिश्ते को और मज़बूत करेगी ।