अपने शरीर को सबसे अनोखा बनाने के लिए लोग विचित्र तरह की चीज़ें खाने में खाते हैं जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. वैसे तो विचित्र खान पान के लिए चीनी पहचाने जाते है. वह खाने में किसी भी जानवर को खा सकते हैं चाहे वो कुत्ता हो या फिर बिल्ली. लेकिन इस बात को जानकर शायद आप चौक जायेंगे की चीनी लोग अपनी यौन उत्तेजना बढ़ाने के लिए बच्चो के भ्रूण का सूप बना कर पीते है. दुनिया में हर किसी का अलग खान पान होता है जिन्हें हम नहीं जानते हैं. कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर ही हम उलटी करे दें, लेकिन ये प्रथा के रूप में या किसी रूप में माने जाते हैं.

दरअसल, चीन के दक्षिण गुआंगडोंग प्रांत के एक कस्ब में परम्परागत तरीके से हर्बल बेबी सूप पीने का रिवाज अभी तक जारी है और यह प्रचलन कई वर्षों से इस प्रान्त में चल रहा है. बच्चो के भ्रूण से बने इस सूप को चीनी लोग भोजन के लिए नहीं बल्कि अपनी यौन शक्ति में बढ़ोतरी के लिए पीते है. बड़े ही चाव से भ्रूण के सूप पीते हैं ताकि उनकी यौन शक्ति बढ़ जाये. वह इसके लिए बच्चों के सूप और मांस का विशेष रूप से सेवन करते हैं. इसके लिए चीनी सरकार में एक कानून भी बना हुआ है, जिसमे लिखा गया है की ऐसे दम्पति केवल एक ही बच्चा को जन्म दे सकते हैं.
सेक्स वर्कर ने कस्टमर को इसलिए गोली मार दी क्यों… मामला जानकर आपने होश उड़ जाएंगे
ऐसे में अगर महिला को दूसरा गर्भ ठहरता है तो वह भ्रूण हत्या करा देती हैं जो गैर क़ानूनी होती है. लेकिन यहां पर हत्या करा देते हैं और इस कारण से चीन में बेबी सूप के लिए भ्रूण आसानी से प्राप्त हो जाते हैं. चीन में मृत बच्चों और भ्रूण की कीमत 20 हजार से 25 हजार रुपए तक होती है, लेकिन चीन के पड़ोसी देश ताइवान में इनकी कीमत काफी काम होती है. गुआंगडोंग प्रान्त में कई अस्पतालों में मृत बच्चों और भ्रूण आसानी से मिल जाते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal