बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बी के दिन की शुरुआत ही सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ होती है। वह लगातार पोस्ट कर अपनी बातें फैंस के साथ न सिर्फ शेयर करते हैं, बल्कि इसी बहाने वह उनके साथ जुड़े भी रहते हैं। यही कारण है कि बिग बी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इसी बीच उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। फोटो के साथ ही उन्होंने जीवन और उसके अनुभव के बारे में भी लिखा है। उनके इस पोस्ट की सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन अक्सर अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए सोशल मीडिया पर कभी फनी तो कभी मीनिंगफुल पोस्ट शेयर करते रहते हैं। वहीं, बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह कुछ कुछ सोचते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘फितरत किसी ना आजमाया कर ऐ जिंदगी, हर शख्स अपनी हद में लाजवाब होता है।’
अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अबतक उनकी इस तस्वीर को लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं। आपको बता दें कि हाल ही में बिग बी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह अस्पताल में इलाज को दौरान भी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जुड़े थे। साथ ही अपनी पल पल की जानकारी फैंस के साथ शेयर कर रहे थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ब्रहास्त्र’, ‘झुंड’ और ‘चेहरे’ में नजर आएंगे। जबकि इसके पहले उन्हें फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में देखा गया था। बिग बी के साथ आयुष्मान खुराना भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal