अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए शर्तों के साथ चारधाम यात्रा की अनुमति दे दी गई है। उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए नई एसओपी जारी कर दी है। चारधाम देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन के बाद पास जारी होंगे।

आपको बता दें कि यात्रियों को 72 घंटे के भीतर कराई गई कोरोना जांच की रिपोर्ट देनी होगी। जांच रिपोर्ट न होने पर गाइडलाइन के अनुरूप क्वारंटाइन होना होगा। इसके साथ ही क्वारंटाइन सेंटर से अवधि पूरी करने का प्रमाण पत्र भी देना होगा।
आइडी प्रूफ भी पेश करना होगा। इसके साथ ही प्रदेश में प्रवेश के बाद ओरिजनल पहचान पत्र साथ रखना भी बेहद जरूरी है। गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने ये जानकारी दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal