इस होटल में 12 दिन रुकने के लिए कुल खर्च 9.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 61.6 करोड़ रुपये है। यह इसलिए बनाया गया है ताकि यहां रिसर्च करने के उद्देश्य से लोग जा सकें। इस लग्जरी होटल का नाम ‘अरोरा स्टेशन’ दिया जाएगा। अमेरिका के स्टार्टअप ओरियन स्पैन ने इस होटल की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि अभी से इस होटल के निर्माण का काम शुरू हो चुका है।
इस होटल में 6 लोग रहेंगे, जिसमें चार मेहमान और दो क्रू मेंबर होंगे। यह स्पेस स्टेशन धरती से तकरीबन 321 किलोमीटर की ऊंचाई पर होगा। यह 43.5 फुट लंबा और 14.1 फुट चौड़ा होगा।
होटल में आप 24 घंटे जीरो ग्रेविटी का मजा ले सकते हैं। स्पेस में भोजन उगाने जैसे बड़े प्रयोग का हिस्सा बन पाएंगे।