कई तरह के मंदिर आपने देखे होंगे लेकन ये मंदिर बहुत ही अनोखा है जो बीयर की बोतल से बना हुआ है. ये मंदिर अपनी इसी बनावट के कारण मशहूर हो गया है और आप भी देखेंगे तो देखते रह जायेंगे. दुनिया में कई सारे अद्भुत मंदिर हैं जिन्हें देखकर ही हमारे मन से निकलता है कि किनता भव्य और सुंदर मंदिर है ये. आज हम एक और ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे.

पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह मंदिर थाईलैंड में स्थापित है. इस मंदिर का नाम है वाट पा चेदी केव है. इस मंदिर की खास बात यह है की इसकी रेलिंग से लेकर के फर्श तक का निर्माण बियर की बोतल एवं उसके ढक्कन किया गया है. बता दें कि इस मंदिर की फर्श को बनाने में करीब डेढ़ लाख से अधिक बियर की बोतलों का उपयोग किया गया है. इस मंदिर को बोद्ध भिक्षुओं के द्वारा बनवाया गया है.
मोदी अगर पाक-साफ हैं, तो वह JPC से क्यों डरते, जानिए चौंकाने वाला राज
इस मंदिर को बनाने में अलग अलग रंग की बियर की बोतलों का इस्तेमाल किया है. जैसा कि आप देख सकते हैं इसे देखकर पहले तो आपको समझ में ही नहीं आएगा कि किस चीज़ से बना है ये मंदिर. ध्यान से देखने पर आप ये जान जायेंगे कि ये कुछ और नहीं बल्कि बीयर की बोतल हैं. इस मंदिर को बनाने के लिए लगभग 2 साल का समय लगा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal