अनुच्‍छेद 370 के बाद, गिरिराज सिंह ने कहा – जम्‍मू कश्‍मीर का विशेष दर्जा समाप्‍त, अब पाक अधिकृत कश्मीर एवं अक्साई चीन भी जल्‍दी ही भारत मे शामिल…

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायरब्रांड नेता व केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने फिर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि जम्‍मू कश्‍मीर का विशेष दर्जा समाप्‍त हो चुका, अब पाक अधिकृत कश्मीर (POK) एवं अक्साई चीन (Akshi Chin) भी जल्‍दी ही भारत मे शामिल होगा।

पाक अधिकृत कश्मीर एवं अक्साई चीन भी भारत के हिस्से

 गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बिहार के बेगूसराय में कहा कि केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 (Article 370) एवं 35ए (35A) को समाप्त कर जम्‍मू कश्‍मीर में विकास के मार्ग को प्रशस्त कर दिया है। देश की जनता इस फैसले से खुश है। उन्होंने साफ कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर एवं अक्साई चीन भी भारत के हिस्से हैं और आने वाले समय में वे भी भारत में शामिल होंगे।

स्विट्जरलैंड बन सकता कश्‍मीर, होगा विकास 

उन्‍होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिया कि वाकई उनका सीना 156 इंच का है। अब कश्मीर में भी पूरे देश में लागू होने वाला कानून चलेगा। वहां विकास होगा। कश्मीर में इतने संसाधन हैं कि वह स्विट्जरलैंड बन सकता है।

पहले पाक अधिकृत कश्‍मीर सौंपें, तभी वार्ता

कश्‍मीर मसले पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री द्वारा कार्रवाई को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को 1965, 1967, 1971, 1999 के साथ-साथ बालाकोट की कार्रवाई को याद करे। हमारा सुरक्षा तंत्र इतना मजबूत है कि हम दुनिया में किसी के सामने नहीं झुक सकते। पाकिस्तान तो रोटी के लिए भी भटक रहा है और ऐसी स्थिति में पाकिस्तानी विदेश मंत्री की बात हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहले पाक अधिकृत कश्‍मीर को सौंपे, तभी कोई वार्ता होगी।

कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती कांग्रेस

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है। अनुच्छेद 370 के फैसले पर कांग्रेस में असमंजस की स्थिति है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी जहां इसके विरोध में बोल रहे हैं वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी समेत अन्य सरकार के फैसले का स्वागत कर रहे हैं।  जब कांग्रेस पत्थरबाजों व आतंकवादियों से गले मिलती है, तो गुलाम नबी आजाद जैसे नेताओं की आवाज बंद हो जाती है। कहा कि कांग्रेसी और वामपंथी अनुच्छेद 370 पर भ्रम फैलाना चाहते हैं। लेकिन जनता किसी भ्रम में नहीं आने वाली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com