अदानी को मिला अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, सब हाथ पर हाथ धरे बैठे रह गए

NEW DELHI: भारत की प्रमुख खनन कंपनी अडाणी समूह की ऑस्ट्रेलिया में विश्व की सबसे बड़ी कोयला खान में से एक बनाने की योजना को आज बड़ी बढ़त मिली है।

क्योंकि समूह को इस 21.7img_20161205122720 अरब डॉलर की विवादित परियोजना के लिए स्थायी रेल लाइन के निर्माण और अस्थायी निर्माण शिविर की स्थापना की मंजूरी मिल गई है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक क्वींसलैंड के कोर्डिनेटर जनरल ने समूह को 31.5 किलोमीटर के स्थायी रेलमार्ग और 300 बिस्तर वाले अस्थायी निर्माण शिविर की स्थापना की ‘नवीनतम, अंंतिम और द्वितीयक मंजूरी’ प्रदान की है। ये मंजूर हुआ रेलखंड गैलिली बेसिन में स्थित खान से एबॉट पॉइंट बंदरगाह के बीच बनने वाली 389 किलोमीटर लंबी भारी मालवहन रेलवे लाइन का हिस्सा होगा।
राज्य विकास मंत्री एंथनी लिनहाम ने कहा कि परियोजना के लिए यह मंजूरी एक और मील का पत्थर है। लिनहाम ने कहा, ‘अडाणी ने आश्वासन दिया है कि इस पर निर्माण अगले साल से शुरू हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि इस परियोजना से नॉर्थ क्वींसलैंड को एक नयी दिशा मिलेगी और उत्तर में बड़ी आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।
 अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी इस हफ्ते अपनी ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मालकॉम टर्नबुल और क्वींसलैंड के प्रीमियर अन्नास्टैसिया पलास्जकजुक से मुलाकात कर सकते हैं। कंपनी कल अपनी इस परियोजना के मुख्यालय की घोषणा भी कर सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com