भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को लगता है कि भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज इंग्लैंड में टीम को मजबूती देंगी। उनके मुताबिक इंग्लैंड के दशा भारतीय गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होंगे। वहीं उन्होंने यह भी माना कि टीम के पूर्व कप्तान धोनी भी अहम किरदार निभाने वाले हैं।

कुछ ऐसा बोले रहाणे- रहाणे ने कहा, ‘कुल मिलाकर टीम बहुत ज्यादा मजबूत है। इस बार दुनिया कप नए प्रारूप में खेला जाएगा, हम नौ लीग मैच खेलेंगे, इसलिए लय व निरंतरता अहम होगी। ‘ रहाणे ने कहा, ‘अगर आप अच्छी आरंभ करते हो तो आपको सारे टूर्नामेंट के दौरान प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होती है । आईसीसी टूर्नामेंट में कोई भी टीम कभी भी लय हासिल कर सकती है । इसलिए हम किसी टीम को हल्के में नहीं ले सकते । इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘हमारा आक्रमण बहुत ज्यादा अनुभवी है । अच्छी वस्तु यह है कि हमारी टीम में शामिल सभी गेंदबाज विकेट चटकाने वाले हैं व जिस टीम में विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज होते हैं उसके मौके बढ़ जाते हैं । हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी दशा में विकेट हासिल कर सकते हैं ।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
