New Delhi: आए दिन हमारे सामने बहुत सी ऐसी घटनाएं होती रहती रहती हैं जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। हमें अपना आंखो देखा भी झूठ लगने लगता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है पाकिस्तान में। यहां एक ऐसा फूल है जो अजान की आवाज सुनते ही खिल उठता है।भले ही वैज्ञानिक भगवान या भूत के होने के दावों को हमेशा से नकारते आए हैं, लेकिन धरती पर कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनको बड़े से बड़े वैज्ञानिक भी सुलझा नहीं पाए। ऐसा ही एक करिश्मा देखने को मिलता है पाकिस्तान में।
यहां पर एक शख्स ने अपने घर में काफी पेड़-पौधे लगा रखे हैं। लेकिन उनमें से एक पीले रंग का फूल इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। खबर के अनुसार, यह फूल 5 वक्त की नमाज के दौरान अपने आप खिल उठता है।
वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अजरबैजान नाम का एक फूल है, जो दिन में पाच बार अजान की आवाज़ सुन कर खिलता है। इस फूल की सच्चाई जानने के लिए दुनिया भर की मीडिया वैज्ञानिकों के साथ माथापच्ची करती रही। लेकिन उनको भी साइंस के हिसाब से कोई जवाब नही मिला।