आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जिस गंदी नाली के बगल से गुजरने में लोग नाक-भौं सिकोड़ते हैं, उसी से मध्य प्रदेश के सिद्धहस्त कारीगर हर दिन 10 से 30 ग्राम सोना निकाल रहे हैं। मीरगंज नगर के सोनार गली की नाली के कीचड़ से सोना निकालने वाले ये कारीगर लोगों के बीच कौतुहल का विषय बने हुए हैं।
सोनार गली की नाली से कीचड़ निकाल रही मध्य प्रदेश की रीना देवी ने बताया कि वह लोग आठ-दस लोगों के समूह में विभिन्न शहरों में घूमती हैं। हर जिले में अधिकतम दस दिन रहती हैं। इसके बाद दूसरे शहर रवाना हो जाती हैं। रीना की माने तो कई शहरों में सोनार गली की नालियां सोना निकालने के लिए इन कारीगरों को बेची जाती हैं। हालांकि, मीरगंज नगर के सोनार गली की नाली से सोना निकाल रहे करीगरों से यहां के स्वर्णकार कोई शुल्क नहीं ले रहे हैं।
स्वर्ण आभूषण की सफाई या नए गहने बनाते वक्त सोने के छोटे-छोटे कण दुकान की फर्श पर गिर जाते हैं। दुकान की सफाई करते वक्त ये पानी के साथ नाली की मिट्टी में दब जाते हैं। साल में लगभग चार बार मध्य प्रदेश के कारीगर नाली से सोना निकालने आते हैं।