अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में आरोपी राजीव सक्सेना ने पूछताछ में कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी, उनके बेटे बकुल नाथ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल का नाम लिया है।

ऐसे में सियासी पारा गर्म होने का अंदेशा है। इसी बीच केंद्रीय कानून मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में अपने नेताओं के नाम पर कांग्रेस पार्टी अपना रुख स्पष्ट करे।
राजधानी दिल्ली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, घोटाले के आरोपियों ने कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं का नाम लिया है। उन्होंने कहा, भाजपा कांग्रेस पार्टी से इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी नहीं बनाए रखने की मांग करती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal