अगले हफ्ते खुलेंगे 3 नए आईपीओ

 अगले हफ्ते 3 नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया , मदर न्यूट्री फूड्स और के के सिल्क मिल्स शामिल हैं। ये तीनों ही आईपीओ एसएमई कैटेगरी के हैं।
आगे जानिए कब खुलेंगे ये तीनों आईपीओ और किसका जीएमपी कितना चल रहा है।

SSMD Agrotech India IPO GMP
एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया का आईपीओ 25 नवंबर को खुलेगा। फिर उसके बाद 27 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ में प्राइस बैंड 114-121 रुपये का है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयरों की है। यानी कम से कम 1000 शेयरों की लॉट में आवेदन करना होगा।
आईपीओ का साइज 34.09 करोड़ रुपये है, जबकि इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी। इसका जीएमपी 0 है। यानी फिलहाल ये आईपीओ किसी प्रॉफिट का संकेत नहीं दे रहा है।

Mother Nutri Foods IPO GMP
मदर न्यूट्री फूड्स का आईपीओ 26 नवंबर को खुलेगा। फिर उसके बाद 28 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ में प्राइस बैंड 111-117 रुपये का है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयरों की है। यानी कम से कम 1200 शेयरों की लॉट में आवेदन करना होगा।
आईपीओ का साइज 39.59 करोड़ रुपये है, जबकि इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी। इसका जीएमपी भी 0 है।

K K Silk Mills IPO GMP
केके सिल्क मिल्स का आईपीओ 26 नवंबर को खुलेगा। फिर उसके बाद 28 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ में प्राइस बैंड 36-38 रुपये का है, जबकि लॉट साइज 3,000 शेयरों की है। आईपीओ का साइज 28.50 करोड़ रुपये है। इसकी लिस्टिंग भी बीएसई एसएमई पर होगी। इसका जीएमपी भी 0 है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com